Topic for blogger


Best Topic
 Blogging से Earning करने  के लिए आपको किसी ऐसे Topic को Select करना चाहिए जिसके बारे में Internet पर Daily सबसे ज्यादा Searches किये जाते हैं और साथ ही आप उस Topic से Related Best Ideas आसानी से पा सकें जिससे आप Daily नए Content Create करके Online Earning कर सकते हैं।
 Gadget Words सुनते ही हम सभी Active हो जाते हैं कहने के मतलब ये है की Gadgets को देखना और New Gadgets के बारे में Information रखना हम सभी को पसंद है।
इसके साथ है आज National और International Market में बहुत सारी Industries हैं जो की हमेशा नए-नए Gadgets बनाते हैं।

इसलिए Latest Gadgets पर Content Create करने से हम बहुत सारे Topics को Cover कर सकते हैं। Gadgets पर Topic लेने पर आप Needle से लेकर Plane तक किसी भी Product के बारे में Content Create कर सकते हैं।

जो की हमेशा Unique होते है और लोग किसी भी New Product के बारे में जाना हमेशा पसंद करते हैं। इसलिए Latest Gadgets Best Topics में एक है जिस पर आप Daily New Content Create कर सकते हैं।
Top 10 चीजों के बारे में Read करना और Videos देखना सभी को Entertaining लगता है इस वजह  से ऐसे Topics पर Create किये हुए Blogs या YouTube Channels पर आप देखें तो सबसे ज्यादा Views आ जाते हैं वो भी बहुत ही कम समय में इसके साथ ही Top 10 List Create करने के लिए आप बहुत से Topic को ले सकते हैं।

For Example: Horror Places, Beautiful Places, Lakes, Rivers, Bridges.

इसलिए Top 10 Best Topics पर Content Create करने के लिए बहुत ही Best है।
Education

Educationके बारे में आप बहुत सारे Topics ले सके हैं जैसे की किस University में Admission के लिए क्या Process है , Competitive Exams के लिए किन चीजों की Preparation करना चाहिए , किस Type के Courses करने चाहिए , या किसी Course को  करने के क्या-क्या Benefit मिल सकते हैं etc इन सभी चीजों को आप एक Blog में Different Articles Publish कर सकते हैं या YouTube Videos भी बना सकते हैं।
Health

Health से Related आपको बहुत सारे Topics मिल जाते हैं जिन पर बहुत सारे Posts Create कर सकते हैं। क्योंकि सभी लोग Health से Related चीजों को Internet पर Find करते हैं और यह एक इतना बड़ा Topic है की अगर आप Seriously Work करेंगे तो आपको इस Topic के अंदर इतने ज्यादा Topics मिल सकते हैं की आप सोच भी नहीं सकते।
For Example: मानसून में बदलाव होने पर होने वाले बीमारी, उनसे कैसे बचें, Morning में हमें क्या खाना चाहिए , किन चीजों को खाने से हमें क्या फायदा होगा, व्यायाम कब करना चाहिए, अब व्यायाम भी बहुत प्रकार के होते हैं आप उनपर भी लिख कर सकते हैं।

Cooking

जैसा की आप जानते ही हैं Indian में लोग आज सभी तरह के Dishes खाना पसंद करते हैं और Ladies के लिए तो यह उनका Favorite Topic होता है इसलिए आप Cooking पर Blog Create कर सकते हैं या YouTube Channel Create कर सकते हैं।
For Example: आप Indian, Western, Chinese, Sweets, Spicy etc types के Different Dishes के बारे में Content Create कर सकते हैं।
Cooking एक बहुत ही “Best Topics” है जो की Ladies के लिए सबसे ज्यादा Best होता है।

Fashion & Beauty Tips

अब अच्छा दिखना किसे नहीं पसंद तो आप Fashion & Beauty Tips पर Content Create कर सकते हैं। आज Market में इतने सारे Products और Cloths की Variety है की आपको Content Create करने के लिए Topics को Find करने या सोचने के जरुरत ही नहीं पड़ती।
साथ ही उन्हें कैसे Use करते हैं, उनसे क्या फायदा होता है, क्या नुकसान होता है, या किस Cloths को किस तरह से पहनते हैं की वो ज्यादा Attractive लगे, कैसे बैठें, कैसे खड़े हों etc ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिन पर आप इतना Content Create कर सकते हैं जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।
Travel करना सभी को पसंद होता है लेकिन जब हम किसी New Country या State के अंदर जाते हैं तो हमें नहीं पता होता की वजह की खाशियत क्या है,
वहां कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए अच्छी हैं, वहां का Tradition क्या है, etc फिर हम Internet पर Search करते हैं या YouTube पर Videos को ढूंढने पड़ते हैं। इसलिए Travel पर Content Create करने पर भी आपको बहुत ही ज्यादा Views मिल जाते हैं।

1 Comments

  1. I admit, I have not been on this web page in a long time... however it was another joy to see It is such an important topic and ignored by so many, even professionals. professionals. I thank you to help making people more aware of possible issues.
    mac team chat app

    ReplyDelete